तो दोस्तों मानसून का मौसम आ गया है और आप भी इस मौसम में घूमने के बहुत शौकीन हैं। तो MP का यह पर्यटन स्थल आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है.
हम आपको बताने वाले हैं कि आप भी सिर्फ ₹400 में मध्य प्रदेश के जबलपुर मझौली में स्थित हिल स्टेशन पर प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
एमपी के जबलपुर मझौली के पास स्थित संग्रामपुर ग्राम में स्थित है यह हिल स्टेशन जहां पर आपको प्रकृति की सुंदरता और रानी दुर्गावती का किला देखने को मिलेगा।
यहां आप अपनी बाइक से सिर्फ ₹400 खर्च करके यहां की पहाड़ियां और झरना तालाब और रानी दुर्गावती के दुर्ग का आनंद ले सकते हैं।
सिंग्रामपुर पर स्थित सेंट इस हिल स्टेशन में आपको बहुत सी घूमने की जगह मिल जाती है, यह जगह जून और जुलाई के महीनों में काफी सुंदर लगती है।
MP के इस पर्यटन स्थल में है रानी दुर्गावती किले की कहानी और यहां पर मौजुद पुरातन तालाब नदियों के झरने की एक अलग ही गाथा आपको देखने को मिलती है.