दोस्तों आपका भी जयपुर घुमने का प्लान है तो जरुर जायें इस मानसून के मौसम जयपुर राजस्थान की शानदार सिटी घुमने के लिए यहां की ख़ूबसूरती है लाजवाब

जयपुर शहर भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान की राजधानी है जहां पर आपको घूमने के लिए बहुत से पर्यटक स्थल मिल जाते हैं.

जयपुर शहर को गुलाबी शहर यानि कि गुलाबी नगरी कहते हैं जहां की खुबसूरती लाजवाब है।

credit AdobeStock

अगर आप भी भारत के पर्यटन स्थल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जयपुर पिंकी सिटी घूमने के लिए किसी से कम नहीं है।

जयपुर शहर में आपको घूमने के लिए बहुत किले और रजवाड़ा मिलेंगे जहां पर घूमने का एक अलग ही आनंद मिलता है।

जयपुर मैं आप यहां की ख़ूबसूरती का आनंद सिर्फ ₹500 में हाथी की सवारी पर बैठकर ले सकते हैं

जयपुर शहर आपने समृद्ध भवन निर्माण भारतीय संस्कृति और चित्रकला इतिहास की इमारतों और किले के नाम से प्रसिद्ध है।

जयपुर में आप राजा महाराजाओं जैसी लग्जरी होटलों का आनंद ले सकते हैं यहां पर आपको ₹200000 प्रति दिन का होटल मिल जाता है।

जयपुर में घूमने के लिए आपको यहां का सबसे प्रसिद्ध हवा महल देखने को मिलता है।

अगर आप जयपुर घूमने जा रहे हैं तो यहां की खूबसूरत गुलाबी शहर का आप भरपूर आनंद भारतीय संस्कृति के साथ ले सकते हैं जो कि एक नया अनुभव दिलाती है.