TVS Raider125 : तो आप भी Tvs की सबसे सस्ती बाइक भारतीय बाजार में ढूंढ रहे हैं या फ़िर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। तो आज हम आपके लिए 2024 के नए मॉडल की TVS राइडर 125 बाइक लेकर आए हैं जिसमें आपको दमदार फीचर्स नए अपग्रेडेड मॉडल के साथ मिलेंगे साथी TVS राइडर 125 बाइक नौजवानों की सबसे पसंदीदा बाइक मानी जाती है। इस बाइक का लोगो के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैl जिससे TVS कंपनी ने बाइक की कीमत में भी काफी कटौति की हैl और बाइक को काफी सस्ता भारतीय बाजार में पेश कर रही है, और आज हम आपको इस आर्टिकल में TVS राइडर 125 बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-
TVS राइडर बाइक अपाचे MT 15 जैसी बाइक को भी काफी दमदार टक्कर देती है बाइक की सबसे अच्छी बात इसमें आपको 2 मोड बाइक चलाने का ऑप्शन मिलता है जिस से बाइक को बारिश और नॉर्मल मौसम में चलाया जा सकता है। कम कीमत वाली बाइक देखें-
TVS Raider 125 ( इंजन क्षमता )
TVS राइडर 125 2024 न्यू मॉडल बाइक में आपको काफी दमदार इंजन कैपेसिटी दी गई हैl इसमें आपको 124.8cc का एकल सिलेंडर इंजन और इसमें 5 मैनुअल स्पीड गियर दिए गए हैंl साथ ही बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता देखने को मिल जाती है बाइक में अधिकतम पावर 11.2bhp और 11.2 Nm 6000 RPM के साथ टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में आपको आगे की तरफ से फॉग एलईडी लाइट देखने को मिल जाती है।
TVS Raider Bike Specification:
Engine Capacity | 124.8cc Single cylinder Cooled |
Mileage | Max. 50-55KM/L |
Maximum Power | 11.2BHP |
Torque | 11.2NM |
Gear | 5 Speed Manual |
TVS Raider 125 ( माइलेज और कलर वैरिएंट )
टीवीएस की 2024 मॉडल बाइक में आपको 55-60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया हैl जिसमें आपको कंपनी द्वारा माइलेज में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी बाइक में आपको रीडिंग रेंज 570, और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 99 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देखने को मिल जाती है।
न्यू मॉडल टीवीएस 125 बाइक में आकर्षण लुक और बहुत से कलर वैरिएंट दिए गए हैं, इसमें धधकता नीला, आग जैसा पीला, गहरा लाल, भयानक काला, आदि । कलर विजन देखने को मिल जाते हैंl जो बाइक को एक अलग ही आकर्षण लुक देते हैं।
TVS Raider 125 ( दिए गए सभी फीचर्स )
टीवीएस स्पोर्टी बाइक में आपको कंपनी द्वारा नए अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलते हैंl बाइक में गियर शिफ्टिंग पैटर्न डाउन से अप दिया गया हैl 4 गियर विकल्प ,वाल्व प्रति सिलेंडर, और बाइक में आपको बीएस6 मॉडल दिया गया हैl इसमें आपको SBT ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। जिसमें आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क 780mm की सीट की ऊँचाई दी गई है।
बाइक में बहार दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,2 साइड मिरर, पार्किंग स्टैंड, इंजन कवर, ,, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, ऑप्शन और साथ ही इसमें खतरा चेतावनी, सूचक औसत, गति सूचक, स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, और गियर सूचक 12 वोल्ट बैटरी ,एलईडी हेडलाइट, ब्रेक एलईडी ,टेल लाइट 2 फ्रंट इंडिकेटर, और 2 बैक इंडिकेटर साथी बाइक का एक आकर्षण डिजाइन आपको देखने को मिलता है।
TVS Raider 125 कीमत-
हमने आपको TVS राइडर 125 न्यू मॉडल बाइक के बारे में सब कुछ बता दिया लेकिन अब कीमत की बारी है, तो इस बाइक में आपको 4 कीमत बेस मॉडल देखने को मिल जाते हैं जिसकी कीमत आपको अलग-अलग देखने को मिलेगी लेकिन हम आपको TVS राइडर 125 बेस मॉडल की कीमत बताएंगे इस बाइक की कीमत ( X शोरूम ) ₹97,071 रुपए देखने को मिलेगी और ऑन रोड बाइक की कीमत बात की जाए ₹1,01000 होने वाली है बाइक की और जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम से खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष –इस आर्टिकल में हमने आपको TVS raider 125 बाइक के बारे में कीमत, माइलेज, फीचर्स ,Engine क्षमता से लेकर सब कुछ आर्टिकल में जानकारी को कवर किया है और जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते हैं।
Note- आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी प्रदान की है, अलग-अलग वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर रिसर्च करके आपको कड़ी मेहनत से दी गई है अगर आपको जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को शेयर करें।
Also Read–