Samsung Galaxy Z Fold 6,भारतीय बाजार में लॉन्च Ai फ़ीचर से लैस 4400mAh बैटरी शानदार क्वालकॉम Snapdregon प्रोसेसर फीचर नेस्ट लेवल

Samsung Galaxy Z Fold 6: आ गया भारतीय बाजार में सैमसंग का एक और नया सबसे बढ़िया स्मार्टफोन सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी ने 10 जुलाई को भारतीय बाजार में गैलेक्सी जेड सीरीज का एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग कंपनी अपने एक से एक 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर रही है लोगों की डिमांड को देखते हुए कंपनी AI से लेस सैमसंग Z फोल्ड 6 नया अपडेटेड मोबाइल फोन लोगो के बीच एक नये डिजाइन और बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया है

सैमसंग के इस नए 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन में काफी दमदार फीचर देखने को मिलेंगे इसमें आपको AI लेस फीचर दमदार कैमरा धांसू प्रोसेसर और भी नए फीचर देखने को मिलेंगे दरसअल सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी ने अपने दो मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं सैमसंग गैलेक्सी Z FOLD 6 AUR FLIP 6 लेकिन हम आपको Z फोल्ड 6 के बारे में बताएंगे चलो जानते हैं इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी

Samsung galaxy Z FOLD 6 कैमरा-

सैमसंग के इस Z फोल्ड 6 स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है। OIS 12 मेगापिक्सेल या अल्ट्रावायलेट कैमरा और 10 मेगापिक्सेल  टैली फोटो  3X ऑप्टिकल ज़ूमिंग कैमरा देखने को मिल जाता है साथ ही मोबाइल में आपके 10MP मेगापिक्सल का कवर फ्रंट कैमरा और अंदर डिस्प्ले में 4MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

____   Samsung Galaxy Z Fold 6 ट्रिपल रियर कैमरा
Samsung Galaxy Z Fold 6 Specification:
  Model Name    Samsung Galaxy Z Fold 6
  Display    Cover Display: 6.3 inches Main Display:  7.6 inches QXGA
  Camera    50MP+ IOS 12MP+10MP  ( FRONT ) 10MP+ 4MP
  Processor    Qualcomm Snapdregon 8 GEN 3
  RAM    12GB
  Storage    256GB, 512GB, 1TB
  Battery    4400mAh
  Charger    44W
  Colour Option    Silver Shadow, Navi, Pink,

Samsung galaxy Z FOLD 6 डिस्प्ले और रंग प्रकार-

इस सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको बाहर की तरफ 6.3 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 968×2376 पिक्सेल है,  साथ ही मोबाइल में आपको अंदर की तरफ 7.6 इंच की QXGA AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जिसका रेजोल्यूशन 1856×2160 है साथ ही दोनो डिस्प्ले में आपको 120Hz अनुकूली ताजा रिफ्रेश रेट दिया गया हैLow Price Mobile Is Here

         ___Samsung Galaxy Z Fold 6 डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी के जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन दिए गए कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको सिल्वर शैडो, नवी, पिंक, कलर देखने को मिलता है

Samsung galaxy Z FOLD 6 बैटरी और प्रोसेसर –

सैमसंग के इस Z फोल्ड 6 स्मार्टफोन में आपको 4400mAh की दमदार पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है इस स्मार्टफोन में 44W का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया हैमोबाइल में दिए गए प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम फोल्डेबल एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।             

Samsung galaxy Z FOLD 6 दिये गये सभी फीचर-

सभी फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में  IP48 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास वेक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही या स्मार्टफोन वाटरप्रूफ सिक्योरिटी से कम है कैमरे में Ai सिस्टम देखने को मिलेगा स्मार्टफोन में फोल्डेबल सिस्टम है। LED फ्लैश लाइट, 5G कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एनएफसी नेविगेशन सिस्टम लाइट सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर जायरोस्कोप इलेक्ट्रॉनिक कंपास, इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर फेस लॉक मिलता है स्क्रीन लॉक धुँध रेजिस्टेंस जैसे फीचर देखने को मिलेंगे

              ____Samsung Galaxy Z Fold 6
Samsung galaxy Z FOLD 6 कीमत और स्टोरेज वेरिएंट-

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन की भारत में कीमत और स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा जिसकी कीमत ₹1,64,999 रुपये है। और 12 GB RAM 512gb स्टोरेज की कीमत ₹1,76,999 है वही इसके 12gb Ram 1TB STORAGE VARIANT की कीमत ₹200,999 रूपये देखने को मिलेगी यह भारतीय बाजार में सबसे महंगा मोबाइल है।

EMI प्लान –

अगर आप इस सैमसंग मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो यह मोबाइल ई-कॉमर्स वेबसाइट 24 जुलाई तक उपलब्ध हो जाएगी लेकिन आप इस स्मार्टफोन को पहले से बुक कर सकते हैं इसमें आपको पहले से ऑर्डर उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल में आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा जिसके मोबाइल को आप ₹15000 से ₹20000 रुपये जमा करके खरीद सकते हैं, यानी हर महीने ₹8000 रुपये की ईएमआई का भुगतान करके।मोबाइल की या जानकारी के लिए आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

conclusion- इस आर्टिकल में हमने आपको सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 स्मार्टफोन के मुख्य कैमरा प्रोसेसर बैटरी डिस्प्ले EMI ऑप्शन लॉन्च डेट कीमत भंडारण प्रकार सब कुछ कवर किया है, अगर आपको  मोबाइल की जानकारी अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी सुनीश्चित रूप से प्रदान की गई है।

NOTE – हमारे द्वार आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और इंटरनेट पर रिसर्च करके आपको प्रदान की गई है।

Also Read-

Leave a Comment