Revolt RV1 Electric bike, लॉन्च जल्दी खरीदो कीमत सिर्फ ₹85,990 में 100km रेन्ज़ के साथ EMI Option में यहां देखें विस्तृत जानकारी

Realduniya
8 Min Read

Revolt Rv1 Electric bike: आ गई इंडिया मार्केट में नई 2024 मॉडल इलेक्ट्रिक बाइक दोस्तों अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना बहुत पसंद करते हैं, और भारतीय  बाजार में कोई नई इलेक्ट्रिक बाइक तलाश कर रहे हैं,तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं, नई लॉन्च रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक जो अपने शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिलने वाली है। इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड को देखते हुए और लोगों की पेट्रोल की समस्या को दूर करने के लिए एक से एक इलेक्ट्रिक नई 2024 मॉडल बाइक लॉन्च कर रही है। अगर आप शहर में रहते हैं, तो यह  बाइक आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन होने वाली है, बाइक में आपको 100 किमी की रेंज मिलेगी

इस बाइक में आप को  चार वेरिएंट मिलने वाले हैं, इसमें आरवी1 स्टैंडर्ड वेरिएंट आरवी1 स्टैंडर्ड टाइटन रेड सिल्वर, आरवी1 प्लस आरवी1 प्लस टाइटन रेड सिल्वर मिलेगा।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक  जबरदस्त फीचर के साथ इंडिया मार्केट में 17 सितंबर को हाई फीचर्स के साथ REVOLT RV1 ELECTRIC BIKE इंडिया मार्केट में पेश कर दिया है, साथी बाइक के लॉन्च होते ही काफी ज्यादा डिमांड देखी जा रही है, इस बाइक की कीमत को देख आप भी खरीदना चाहेंगे, चलो हम आपको रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी  प्रदान करते हैं।

Revolt RV1 रेंज और बैटरी क्षमता-

रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक नई लॉन्च बाइक के रेंज की बात करें तो इस बाइक में आपको रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी द्वारा 100 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज मिल जाती है। साथ ही बाइक में कंपनी की 2.8Kwh लिथियम आयन रेटेड पावर बैटरी क्षमता देखने को मिल जाती है। जो सिंगल चार्ज पर प्रति बाइक 130 किमी तक यात्रा करा सकती है। वही अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग टाइमिंग की बात करें तो यह बाइक सिर्फ 4.5 घंटे कंपनी का 100% चार्ज हो जाती है। इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 70 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है.रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक नौजवानों के लिए काफी बेस्ट होने वाली है, और अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।

Revolt RV1 Electric Bike Specification-

  Model Name   Revolt RV1
  Range   130KM (Single Charge Expacted )
  Battery   2.8Kwh
  Charging Time   4.5 Hour
  Colour Option   Cosmetic Black Red,Cosmic Black Red, Black Midnight Blue,Titan        Red Silver
  Price   (  EX Showroom )   ₹84,990
  Launch date   17 September  2024

Revolt RV1 Electric Bike डिजाइन और रंग प्रकार-

रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी आकर्षण डिजाइनर लुक देखने को मिलता है, ग्राहकों की पसंद को देखते हुए पसंदीदा ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक जैसी डिजाइन प्रदान की गई है, इसमें आपको रेट्रो स्टाइलिश स्पोर्ट बाइक डिजाइन दी गई है। जो ग्रहकों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने वाली हैं।

वहीं अगर हम नई 2024 मॉडल रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह बाइक इंडिया मार्केट में चार आकर्षक कलर ऑप्शन में देखने को मिल रही है, इस बाइक में प्रीमियम रंग विकल्प कॉस्मेटिक काले लाल,कॉस्मिक ब्लैक रेड, ब्लैक मिडनाइट ब्लू, और बाइक का प्रीमियम कलर टाइटन रेड सिल्वर चार बेहटरिन कलर ऑप्शन इलेक्ट्रिक है नई लॉन्च बाइक में आपको देखने को मिलता है।

Revolt RV1 Electric Bike सभी फ़ीचर-

रिवोल्ट की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी द्वारा दिए गए फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक फोर्क रिया सस्पेंशन मोनोशॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर डिस्क break सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम,रियर कैलिपर, व्हील अलॉय, 17 इंच रियर और फ्रंट व्हील साइज, डिजिटल कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टैंड अलार्म फीचर,कम बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल घड़ी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, राइडिंग मोड स्विच विकल्प, जैसे सभी फीचर्स बाइक में देखने को मिलते हैं।

बाइक में बाहरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 ट्यूबलेस टायर लिथियम आयन बैटरी एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, पास लाइट,पार्किंग के लिए साइड स्टैंड, मेन स्टैंड इलेक्ट्रिक स्टार्ट मोड, जैसे सभी फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं।

Revolt Rv1 Electric bike कीमत-

रिवोल्ट आरवी1 नई लॉन्च इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के 2 model  कीमत वेरिएंट देखने को मिलते हैं, रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक सबसे कम कीमत वाला वेरिएंट है बाइक की कीमत सिर्फ ₹84,990 रुपये एक्स शोरूम कीमत है। यह बाइक का स्टैंडर्ड वैरिएंट है।

और विद्रोह RV1 इलेक्ट्रिक बाइक का प्रीमियम स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट भी देखने को मिलता है, जो टाइटन रेड सिल्वर कलर वेरिएंट में है, इस प्रीमियम मॉडल रिवोल्ट आरवी1 प्लस बाइक की कीमत ₹1.1 लाख से ₹1.18 लाख रुपये है, याह बाइक का प्रीमियम मॉडल है। जिसकी 160 किमी रेंज देखने को मिलती है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत एक्स शोरूम ₹1,18,016 रुपये है। याह बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है। ध्यान रखें अलग-अलग शहर में बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है, जिसकी बाइक की कीमत अधिक हो सकती है।

रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक 17 सितंबर को लॉन्च की गई है और आप भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, डिस्काउंट ऑफर के साथ तो इस बाइक को आप अपने नज़दीकी शहर के एक्स शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं।

EMI ऑप्शन-

अगर आप इस भाई को खरीदते हैं तो रिवोल्ट आरवी1 इलेक्ट्रिक बाइक मैं आपको ईएमआई ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है, जिसे आप सिर्फ ₹15000 से ₹20000 रुपये जमा करके इस बाइक  को अपना बना सकते हैं। EMI ऑप्शन में आप सिर्फ 3,486 रुपये प्रतिमाह ईएमआई का भुगतान करके 4 साल तक की किस्त  बनवाकर और  भुगतान करके बाइक खरीद सकते हैं, बाइक के बारे में और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें  और इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Conclusion –इस आर्टिकल में हमने आपको Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक के सभी फीचर्स कीमत डिजाइन और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से जानकरी दी हैं. अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल की जानकारी पसंद आती है, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करें। और ऐसी ही अगामी लेटेस्ट बाइक की जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

Note- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग वेबसाइट यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर रिसर्च करके आपको प्रदान की गई है। बाइक के बारे में और जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Also read –

Bajaj CNG Bike, लांच होते ही मचा रही तहलका मिलेगा 125CC इंजन और चमाचम फीचर कीमत बस इतनी लूट लो –

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *