WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Pad Pro 5G: टैबलेट लॉन्च 10000mah की दमदार बैटरी 256GB स्टोरेज पावरफुल प्रोसेसर मिलेगी 12.1 इंच की डिस्प्ले जनिये कीमत

Realduniya
6 Min Read
Redmi Pad Pro 5G

Redmi Pad Pro 5g: Xiaomi कंपनी ने ग्राहकों के लिए कर दिया रेडमी का धाकड़ टैबलेट लॉन्च रेडमी मोबाइल बनाने वाली कंपनी अब ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए रेडमी पैड प्रो 5जी टैबलेट भारतीय बाजार में जल्दी  लॉन्च करने वाली है। दरसल शाओमी कंपनी ने अपने इस टैबलेट को कुछ हफ़्ते पहले चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। और रेडमी पैड प्रो 5G टैबलेट को ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है,अब जल्दी ही भारतीय ग्राहकों को यह टैबलेट मिलेगा।

अगर आप भी टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो शियोमी कंपनी ने अपने धाकड़ 5G कनेक्टिविटी के साथ भारतीय बाजार में टैबलेट लॉन्च कर रही है, आप कुछ दिनों बाद ही रेडमी पैड प्रो 5G टैबलेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद पाएंगे चलिए जानते हैं टैबलेट में आये धाकड़ फीचर्स के बारे में-

Redmi pad Pro 5G  कैमरा क्वालिटी –

Xiaomi redmi कंपनी के टैबलेट में आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी इसमें आपको 8MP मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ही दिया गया है। Mobile

          _____Redmi Pad Pro 5G कैमरा क्वालिटी )

Redmi Pad Pro Tablet Specification:

  Camera Quality   Main: 8MP Front: 8MP
  Display   12.1 Inches ( 30. 73cm ) LCD
  Perfomence    Snapdragon 7s Gen 2 Octa Core
  RAM    6GB/8GB
  Storage   128GB/256GB
  Battery   10000mAh

Redmi pad pro 5g डिस्प्ले और कलर वेरिएंट –

Xiaomi redmi कंपनी के इस नए लॉन्च टैबलेट में काफी बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलती है। इस टैबलेट में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसमें 2.5k रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है इसमें आपको 2560×1600 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिलेगा साथ ही टैबलेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिसमें आपको टच सैंपलिंग 180Hz देखने को मिलता है। टैबलेट पर 600nits पीक ब्राइटनेस दी गई है।साथ ही डिस्प्ले में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा।

                          ___Redmi Pad Pro 5G 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले 

वही अगर Xiaomi टैबलेट में आये कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं ग्रेफाइट ग्रे,मतलब हरा, सागर नीला बेहतर रंग वैरिएंट दिए गए हैं।

Redmi pad pro 5g बैटरी और प्रोसेसर –

Xiaomi redmi के इस टैबलेट में आपको दमदार 10000 mah की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है। जिसमें आपके टैबलेट के चार्जिंग सपोर्ट के लिए यूएसबी टाइप सी केबल के साथ 33 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो अनुमानित टेबलेट को एक घंटे में फुल चार्ज करने वाला है।

                   ___Redmi Pad Pro 5G ( पावरफुल बैटरी )

वही रेडमी के पैड प्रो 5G टैबलेट में दिए गए प्रोसेसर की बात करें इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2b चिपसेट पावर के साथ 2.4GHz स्पीड वाला प्रोसेसर दिया गया है जो टैबलेट को एंड्रॉयड 14  पराधारित Xiaomi hyper OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Xiaomi टैबलेट के सभी फीचर्स-

Xiaomi के इस नए लॉन्च टैबलेट में काफी दमदार फीचर देखने को मिलते हैं। इसमें आप और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी, साउंड के लिए 4 स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट, डुअल माइक्रो सिम कार्ड, 5G 4G3G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप C सपोर्ट, फेस लॉक सिस्टम स्क्रीन पैटर्न लॉक सिस्टम, पानी और धूल प्रतिरोध डेटा स्थानांतरण यूएसबी 2.0,वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी एक्सेलेरोमीटर हॉल सेंसर जैसे फीचर टेबलेट में देखने को मिल जाते हैं।

                ____  Redmi Pad Pro 5G सभी फीचर्स-
Redmi pad pro 5g  कीमत और स्टोरेज –

रेडमी पैड प्रो 5जी टैबलेट की कीमत की बात करें कंपनी द्वारा इसकी कीमत की बात करें तो चीन में £269 रुपए देखने को मिल रही है इसमें आपको 2  स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं 6GB रैम 128GB स्टोरेज या 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा जिसकी कीमत अलग-अलग आपको देखने को मिल सकती है भारत के बाजार में इसकी कीमत ₹28,732 रुपे देखने को मिल सकती हैं। Xiaomi Redmi pad pro 5g की और अधिक जानकारी आप MI xiaomi की आधिकारिक  वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष-इस आर्टिकल में हमने आपको शाओमी कंपनी के रेडमी पैड प्रो 5जी टैबलेट के बारे में जानकारी दी है। इसमें हमने आपको कैमरा क्वालिटी प्रोसेसर बैटरी कैपेसिटी कलर वेरिएंट, कीमत और इंडिया  मैं कब एंट्री मारने वाला है।  सब कुछ कवर किया है आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करें।

Note- हमारे द्वार लिखे गए ऐसा आर्टिकल में अलग-अलग वेबसाइट और इंटरनेट पर रिसर्च करके जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *