Oben Rorr: आप भी इलेक्ट्रिक बाइक के बहुत शौकीन हैं, इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Oben Rorr की नई लॉन्च इलेक्ट्रिक बाइक जिसमें मिलेंगे दमदार फीचर्स इस बाइक में आपको 180 किलोमीटर से अधिक रेंज देखने को मिलेगी साथ ही मिलेगा एक आकर्षक लुक ओबेन रोर की यह बाइक भारतीय बाजार में नौजवानों के लिए काफी अच्छे स्टाइलिश बाइक होने वाली है। बाइक के आगे Apache160 और KTM जैसी बाइक भी फिकी लगने वाली है। चलिए जानते हैं, Oben रोर बाइक की पूरी जानकारी-
बाइक में आपको धाकड़ रेंज, दमदार बैटरी क्षमता, बाइक बैटरी वारंटी, मोटर पावर और साथ ही इसमें आपको मिलेगा लो बैटरी अलर्ट सिस्टम और ऐप फीचर्स साथ ही बाइक में मिलेगा आपको भारी 40,000 का डिस्काउंट इस बाइक की पूरी डिटेल हमने नीचे दी हैं।
Oben Rorr बैटरी और रेंज –
ओबेन रोर कि इस बाइक मे आपको 4.4 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी क्षमता देखने को मिलती है। जो कंपनी के मुताबित सिर्फ एक से दो घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। और ओबेन रोर बाइक को 187 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, यह बाइक शहर में रहने वाले लोगों का काफी पैसा बचाने वाली है, साथ ही बाइक की स्पीड की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कंपनी 8 किलोवाट की क्षमता वाली Moter देखने को मिलती है, जो बाइक को 100 किलोमीटर की तेज़ रफ़्तार से दौड़ सकती है। साथ ही बाइक एक चार्ज पर आपको लगभग 200 किलोमीटर तक की लंबी दूरी का आनंद दे सकती है। Bike
Oben Rorr Bike Specification:
Battery capacity | 4.4Kwh |
Charching Time | 2 Hour ( Full Charge ) |
Range | 187 Km/Hour |
Powerful Moter | 8kw |
Battery Warranty | 3 year Or 50,000 Km |
Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में दिए गए सभी फीचर्स –
ओबेन रोर ई-इलेक्ट्रिक बाइक मे काफी दमदार फीचर आपको देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क, रियर ब्रेक डिस्क ,इसमें आपको अनफील्ड ब्रेकिंग सिस्टम, या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट इलेक्ट्रिक बाइक, में मोबाइल कनेक्टिविटी की बात करें इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल ट्रिपमीटर देखने को मिलता है। साथ ही बाइक में बाहरी फीचर्स की बात की जाए।
Oben रोर की इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 2 साइड मिरर 2 ट्यूबलेस टायर ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, फ्रंट एलईडी लाइट, 2 फ्रंट और बैक इंडिकेटर, पार्किंग के लिए साइड स्टैंड, और मैन स्टैंड ,साथी बाइक में आपको ऐप फीचर, भी देखने को मिलता है। जिसमें आपको लोकेशन ट्रैक ऑप्शन मिलता है, और लो बैटरी अलर्ट, ऑप्शन और एंटी थेफ अलार्म बीएस इलेक्ट्रिक बाइक में दी गई है।
Oben Rorr कलर वैरिएंट –
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक में कलर वैरिएंट की बात की जाए तो इसमें आपको दो आकर्षण कलर वैरिएंट देखने को मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक रेड और वोल्टेइक येलो कलर देखने को मिलता है। ओबेन रोर्र इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3 साल की बैटरी वारंटी मिलती है। जिसे आप बाइक का पूरा आनंद लेकर बिना फिकर के बाइक चला सकते हैं।
Oben Rorr कीमत और डिस्काउंट ऑफर –
बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह बाइक आपको भारत की राजधानी दिल्ली में देखने को मिलने वाली है, और इसकी कीमत ( EX शोरूम ) ₹1,49,999 है। लेकिन अभी जून के महीने में इस बाइक पर धाकड़ का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहा है, जिसकी बाइक की कीमत में लगभग 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है।
कंपनी के दावे के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप ₹1,10000 की छूट के साथ शुरू की कीमत में खरीद सकते हैं, ओबेन रोर कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस बाइक में लगभग 100 ग्राहकों को ₹1,10000 की कीमत में बाइक देने वाली है, अब आप भी इस बाइक को 40,000 के डिस्काउंट ऑफर के साथ आसानी से खरीद सकते हैं। बाइक के बारे में और जानकारी और ऑफर की छूट के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
निश्कर्ष- हमने आपको इस आर्टिकल में ओबेन रोर बाइक के बारे में बताया है, हमने बाइक के सभी फीचर्स की कीमत और डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताया है, जिससे आप बाइक को कम कीमत में खरीद सकते हैं। जानकारी पसंद आई हो तो फॉलो करें रियल दुनिया को
Note- इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में हमने आपको जो भी जानकारी प्रदान किया है, वह अलग-अलग वेबसाइट और इंटरनेट पर रिसर्च करके बताया है, अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो यह लेख अपने दोस्तों को शेयर करें।साथ ही बाइक के बारे में और जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप और जानकारी देख सकते हैं-
Also Read-