WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix XPAD Tablet: 7000mAh बैटरी 12MP कैमरा 11 इंच की डिस्प्ले धांसू फीचर कीमत ₹20,000 से भी कम

Realduniya
7 Min Read
infinix xpad

Infinix XPAD: दोस्तों अगर आप भी टैबलेट लेने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आये हैं। भारतीय बाजार में नया लॉन्च इनफिनिक्स कंपनी का जबरदस्त टैबलेट Xiaomi Redmi Oneplus जैसी ब्रांडेड कंपनियों को टक्कर देने के लिए आ गया है। Infinix कंपनी का सबसे धांसू टैबलेट जिसका नाम है इनफिनिक्स एक्स पैड टैबलेट यह भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है।

इनफिनिक्स टैबलेट तीन रंगों में देखने को मिलेगा आकर्षण लुक के साथ टैबलेट में उच्च गुणवत्ता वाले फीचर देखने को मिलेंगे अगर आप भी स्टूडेंट हैं, और कोई इंटरनेट पर काम करते हैं, तो इनफिनिक्स का XPAD टैबलेट काफी अच्छा ऑप्शन होने वाला हैं, यह टैबलेट ₹20000 से कम कीमत में आपको मिलने वाला है। चलिए हम आपको इस इनफिनिक्स Xपैड टैबलेट के बारे में कीमत से लेकर फीचर तक सारी जानकारी देते हैं।

Infinix XPAD Camera –

इनफिनिक्स कंपनी के इस XPAD टैबलेट में मुख्य कंपनी द्वारा डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें आपका प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का  और साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया है।और सेल्फी के लिए टैबलेट में 8MP मेगापिक्सल का भी कैमरा दिया गया है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड नाइट मोड हाई क्वालिटी इमेज वाले कैमरे में फीचर मिलते हैं।

____infinix XPAD डुअल कैमरा
Infinix XPAD Specification:
   Display     11 inche LCD ( 1080X2400 )
   Camera     Main: 12MP+8MP Front: 8MP
   Perfomence     Media Tek Helio G99 ULTIMATE  Chipset
   ROM     4GB
   Storage     128GB/256 ( EXpendable )
   Battery      7000 mAh
   Colour Variant       Frost Blue, Stellar Grey, Titan Gold

Infinix XPAD Display and Colour variant-

इनफिनिक्स XPAD टैबलेट मे 11 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 2400×1080 का पिक्सर रेजोल्यूशन दिया गया है,साथ ही टैबलेट मैं आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 239 PPI पार 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी संस्करण में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा और 180Hz की टच सैंपलिंग rates मिल जाती हैं।

       ___infinix XPAD डिस्प्ले 

कलर वैरिएंट की बात करें तो इन्फिनिक्स के XPAD टेबलेट में  फ्रॉस्ट ब्लू , स्टेलर ग्रे, टाइटैनिक गोल्ड, 3 बेहतर कलर वेरिएंट टैबलेट में देखने को मिल जाते हैं।

Infinix XPAD Battery and Processor-

इनफिनिक्स के इस टैबलेट में आपको 7000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमें चार्जिंग के लिए 7 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

वही इनफिनिक्स XPAD टैबलेट में प्रोसेसर की बात करें तो  इसमें इन्फिनिक्स कंपनी  द्वारा Media Tek Helio G99 ULTIMATE चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम XOS कस्टम स्कैन आउट ऑफ द बॉक्स पार कार्य करता है।

Infinix XPAD Tablet All Feature-

Infinix XPAD टैबलेट में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पानी और धूल प्रतिरोधी फीचर देखने को मिलेगा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्रश पैटर्न डिजाइन, ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी, 5 जी नेटवर्क सपोर्ट, आदि फीचर देखने को मिलेंगे।

                            ____infinix XPAD Tablet
Infinix XPAD Price and Storage-

Infinix XPAD टैबलेट की कीमत और स्टोरेज की बात करें तो यह आपको दो कीमत स्टोरेज देखने को मिलेगी इस टैबलेट में 4GB रैम 128GB/256 इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट साथ ही इसमें आपको 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिल जाती है। पहले वाले की कीमत ₹15,990 और 4GB रैम 256GB इंटरनेशनल मिलेगी जिसकी कीमत ₹17,990 होने वाली है। यानी की टैबलेट की कीमत ₹20000 रुपये से कम रुपये में देखने को मिलेगी यह टैबलेट की अनुमानित कीमत है। हालांकी अभी इनफिनिक्स एक्स पैड टैबलेट भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है जल्दी ही भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट की E-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको यह टैबलेट देखने को मिलेगा।

लीक खबर के अनुसार बताया जा रहा है, कि फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स XPAD टैबलेट की कीमत आपको लगभग ICICI बैंक कार्ड के द्वारा ₹1000 रुपये और एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीद पर ₹1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल सकता है। जिससे टैबलेट में आपको कुल ₹2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर देखने को सकता है  और आप इस टैबलेट को कम से कम रुपए में डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। टैबलेट पर डिस्काउंट ऑफर की जानकारी Flipkard ई-कॉमर्स वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

निश्कर्ष – इस लेख में हमने आपको इनफिनिक्स XPAD टैबलेट के बारे में बताया है जिसमें कैमरा प्रोसेसर बैटरी कलर वेरिएंट कीमत स्टोरेज और  डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है।अगर आपको टैबलेट से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Note – इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर रिसर्च करके आपको प्रदान की गई है। अगर आपको हमारा द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया तो हमारे आर्टिकल कोअपने दोस्तों को शेयर करें।

Also Read:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *