Hero Extreme 160R 4V: अगर आप भी हीरो कंपनी की बाइक बहुत पसंद करते हैं तो भारतीय बाजार में हीरो कंपनी का नया मॉडल हीरो Xtreme 160R 4v मॉडल पेश कर दिया गया है। हम आपको बता दे की इस बाइक में काफी दमदार नया अपडेटेड फीचर देखने को मिलेगा साथ ही बाइक नौजवानों के लिए काफी मजेदार होने वाली है इस बाइक में काफी आकर्षण डिजाइन देखने को मिलेगा जो लड़कों को लट्टू करने वाला है, अगर आप भी कोई स्टाइलिश बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो हीरो की ये बाइक आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन होने वाला है, आइये हम आपको इस आर्टिकल के मध्यम से हीरो एक्सट्रीम बाइक की पूरी जानकारी फ़ीचर से लेकर ख़रीदे तक स्टेप बाई स्टेप देते हैं।
Hero Xtreme 160r 4v इंजन की क्षमता-
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक में आपको दमदार इंजन क्षमता देखने को मिलती है, इसमें आपको 163.2सीसी का पावरफुल 4स्टोक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है।साथ ही इसमें इंजन की पावर 16.6BHP 8500rpm के साथ पावर दी गई है के साथ पावर दी गई है इसमें आपको 14.6NM बाइक की गति के लिए टॉर्क दिया गया है.साथी बाइक में आपको स्पीड के लिए पांच मैनुअल स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं।
Hero Xtreme 160R 4V Specification:
Engine Capacity | 163.2 cc |
Milaege | 46-50km/L |
Power | 16.6bhp @8500rpm |
Torque | 14.6Nm @6500rpm |
Gear | 5 Speed Manaul |
Hero Xtreme 160r 4v माइलेज और कलर वैरिएंट क्या रहेगा-
हीरो एक्सट्रीम के नई 2024 मॉडल बाइक में आपकी कंपनी द्वारा 46 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। साथ ही इस बाइक में आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता देखने को मिलती है।जिस से फुल टैंक में बाइक में लगभग 600 किलोमीटर के सफर का आनंद ले सकते हैं अगर बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इस बाइक को आप डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।
बाइक में दिए गए कलर वेरिएंट की बात करें तो हीरो कंपनी द्वारा बाइक में काफी आकर्षण कलर वेरिएंट प्रदान किए गए हैं। इसमें आपको मैट स्लेट ब्लैक और पर्ल रेड कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।
बाइक में दिए गए सभी फीचर्स-
हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक में काफी आकर्षक लुक और अतिरिक्त फीचर्स देखने को मिलते हैं। Alloy, Wheel Alloy, बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज सिस्टम खतरे की चेतावनी सूचक या डिजिटल टैकोमीटर स्टैंड अलार्म , डिजिटल ट्रिपमीटर, कम ईंधन संकेतक, टच स्क्रीन डिस्प्ले, घड़ी, दमदार 12 बोल्ट बैटरी साथ ही बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक टेल लाइट, दो साइड इंडिकेटर, 2 ट्यूबलेस टायर, 2 साइड मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मोड,आगे की तरफ फ्रंट डिस्क ब्रेक और बैक डिस्क ब्रेक जैसे सभी फीचर बाइक में आपको देखने को मिलते हैं।
Hero Xtreme 160r 4v बाइक की कीमत-
इस नए 2024 मॉडल हीरो एक्सट्रीम बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में ( X Showroom ) ₹1,49 लाख रुपये, ऑन रोड कीमत देखने को मिलेगी लेकिन यह बाइक का बेस मॉडल होने वाला है।
EMI विकल्प- हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक में आपको हीरो कंपनी द्वारा एमआई ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। इसमें आप सिर्फ ₹10,000 से ₹20,000 रुपये जमा करके केवल ₹5,000 मासिक EMI करके 3 साल तक किस्त का भुगतान करके आप इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं।
साथ ही बाइक में आपको अलग-अलग शहर में डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिल जाता है बाइक को आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम पर जाकर ख़रीद सकते हैं। और बाइक को आप कम कीमत में ले सकते हैं इस बाइक बारे में और जानकारी के लिए आप हीरो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मैं जाकर जांच कर सकते हैं।
निष्कर्ष- इस लेख में हमने आपको हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी बाइक के बारे में जानकारी प्रदान की है। हमने आपको इस बाइक की इंजन क्षमता, माइलेज, फीचर्स और बाइक को खरीदने तक पूरी जानकारी दी है।
Note –इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग अलग वेबसाइट और इंटरनेट पर गहन शोध करके आपको प्रदान किया गया है। बाइक के बारे में और जानकारी के लिए आप हम कमेंट कर सकते हैं।
Also read:-