Hero HF Deluxe 2024 हुई सस्ती, अब मिलेगी ₹50,000 की कीमत में मिलेगा 70km का माइलेज दमदार फीचर यहां जाने पूरी जानकारी

Hero HF Deluxe: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो HF डीलक्स अब काफी सस्ते दाम में शोरूम में देखने को मिलेगी हीरो HF डीलक्स बाइक मे लगभग ₹5,000 रुपए की कटौति की गई है। यह बाइक अब आपको काफी सस्ते दामों पर मिलने वाली है। साथ ही यह भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक मानी जाती है। नौजवानों की सबसे पसंदीदा बाइक है, यह काम काज हेतु सबसे अधिक उपयोगी बाइक मानी जाती है। इस बाइक में आपको काफी धाकड़ फीचर और नए अपग्रेड फीचर देखने को मिलेंगे। साथ ही हीरो Hf डीलक्स बाइक भारतीय बाजार में नए मॉडल के साथ देखने को मिलने वाली है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Hero HF Deluxe 2024 New मॉडल बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। और साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी बताने वाले हैं। लेख को पूरा पढ़े।

Hero HF Deluxe क्या है इंजन की क्षमता –

हीरो की इस नई लॉन्च 2024 BS6 मॉडल बाइक में आपको 97.2cc दमदार 1सिलेंडर वायु ठंडा इंजन क्षमता देखने को मिलती है। साथ ही इस बाइक में आपको ट्रांसमिशन के लिए 4 स्पीड मैनुअल गियर दिए गए हैं। बाइक  मैं आपको पेट्रोल के लिए फ्यूल टैंक की क्षमता 9.6 लीटर की देखने को मिल जाती हैं। जो बाइक फुल टैंक पर होगी, वह 650 किलोमीटर तक लॉन्ग ड्राइव की यात्रा कर सकती है। इसमें आपको पावर के लिए 7.91bhp ब्रेक हॉर्सपावर 8000rpm दी गई है बाइक  8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

            __  Hero Hf Delux New model 2024 इंजन क्षमता
Hero HF Deluxe Specification:
  Engine Capacity   97.2cc Air-cooled 4-stroke  Single-cylinder OHC
  Mileage   70km- 80km/L
  Power   8.0 PS @8000 rpm
  Torque   8.05Nm
  Fuel Tank Capacity   9.6 L
  Grear & Top Speed   4 Manual Gear – Speed 85km/hour

 

Hero HF Deluxe माइलेज है दमदार –

हीरो की इस नई लॉन्च 2024 मॉडल HF डीलक्स बाइक में कंपनी द्वारा 65 किमी से 70 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देखने को मिल जाता है। बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

    ____Hero Hf Delux New model 2024

Hero HF Deluxe  दिए गए सभी फीचर्स –

हीरो की Deluxe बाइक में आपको BS6 मॉडल देखने को मिल जाता है। जिसमें ऑल 4 अप गियर पैटर्न दिया है, ईंधन प्रकार पेट्रोल फ्रंट सस्पेंशन, या रियर सस्पेंशन हाइड्रोलिक शॉक अवशोषक ,आईबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट ड्रम बेकिंग सिस्टम, किक स्टार्ट, और इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम, साथ ही बाइक में मेनुफैक्टर ₹70000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है।

                ____Hero Hf Delux New model 2024

बाइक में 2 ट्यूबलेस टायर, 2 साइड मिरर, पार्किंग के लिए साइड स्टैंड और मैंने स्टैंड LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, 2 फ्रंट और बैक इंडिकेटर,, 3डी HF Deluxe लोगो, बाइक में सुरक्षा के लिए हेलमेट दिया गया है। 12 वोल्ट बैटरी शानदार लुक और नए कलर वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है।

Hero HF Deluxe क्या है बाइक की कीमत-

हीरो की इस HF Deluxe बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में आपको ₹66,207  देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी हीरो बाइक कंपनी द्वारा HF Deluxe बाइक की कीमत में काफी घटोती देखने को मिल रही है जिस से  बाइक की कीमत ( एक्स शोरूम ) ₹56,207 रुपये हो गई है।

लेकिन यह हीरो बाइक का बेस मॉडल होने वाला है। हीरो HF Deluxe बाइक की और जानकारी के लिए आप हीरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको बाइक खरीदना है तो आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम में जाकर बाइक को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

EMI योजना-

Hero HF Deluxe बाइक में आपको ईएमआई प्लान भी देखने मिल जाता है। आप सिर्फ ₹15000 से ₹20,000 रुपये जमा करके बाइक में 3 साल की EMI करवा के और प्रति माह ₹1,928 रुपयों का भुगतान करके इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं। साथ ही हीरो कंपनी द्वारा आपको बाइक में एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाता है लेकिन यह बाइक की अच्छी कंडीशन पर निर्भर करता है। जिसकी बाइक आपको और सस्ती कीमत में मिल सकती है। बाइक को खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी एक्स शोरूम में जा सकते हैं और वहां पर भी डिस्काउंट के साथ बाइक को अपना बना सकते हैं।

Conclusion – इस लेख में हमने आपको Hero HF Deluxe बाइक के नए मॉडल 2024 के बारे में जानकारी दी है, हमने बाइक के सभी फीचर, डिस्काउंट ऑफर, ईएमआई विकल्प और खरीदारी तक की पूरी जानकारी आर्टिकल में आपको प्रदान की है। अगर आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट करें ध्यान रहे बाइक के बारे में दी गई जानकरी पूरी तरह से सुनीश्चित नहीं है, ऑफर और कीमत समय-समय पर बदलती रहती है।

Note- इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी बाइक के बारे में जानकारी दी है। वह अलग-अलग वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर रिसर्च करके आपको प्रदान की गई हैं, अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर करें।

बाइक के बारे में और जानें आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।

Also read

Leave a Comment