Vivo Y300 5G: वीवो चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आख़िरकार अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं, 5G स्मार्टफोन भारत के बाजार में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक मांग देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए Vivo चीनी मोबाइल कंपनी अपना नया Vivo y300 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो का यह नया सीरीज मोबाइल 21 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo का यह नया आगमन विवो y300 5G मोबाइल काफी आकर्षक look और डिजाइन में देखने को मिलेगा। अगर आप भी वीवो का स्मार्टफोन बहुत पसंद करते हैं, और Vivo का नया 5G स्मार्टफोन की तलाश में है, तो यह नया वीवो Y300 5G मोबाइल आप सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प होने वाला है।
वीवो का यह नया 5G मोबाइल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें 50 मेगापिक्सल का SonyIMX882 Primary कैमरा दिया गया है, साथ ही फ्रंट में 32MP बहुत खास सेल्फी कैमरा मिलेगा आइए हम आपको 21 नवंबर को लॉन्च होने वाला विवो y300 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में बताते हैं।
Camera –
Vivo मोबाइल कंपनी ने Vivo y300 5G मोबाइल में बेहतर कैमरा दिया है, मोबाइल में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें मुख्य 50MP का SonyIMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही इसमें फ्रंट में भी बहुत शानदार 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसमें आप सभी अपनी सेल्फी फोटो HD क्वालिटी में ले सकते हैं।
Display –
वीवो के इस नए लॉन्च मोबाइल में काफी शानदार डिस्प्ले है इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले प्रदान की गई है, जिसमें 1080 X 2400 पिक्सल का शानदार फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है, मोबाइल में साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस प्रदान की गई है।
साथ ही अगर हम वीवो के y300 मोबाइल में कलर ऑप्शन की बात करें तो उसमें बेहतर 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें डार्क पर्पल सी ग्रीन और ग्रे दिया गया है, जो मोबाइल को बेहतर लुक देता है।
Battery and processor-
वीवो के नए मोबाइल में बहुत ही शानदार दमदार बैटरी प्रदान की गई है, इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी और 80 वॉट का Fast चार्जिंग सपोर्ट प्रदान किया गया है, जो मोबाइल सिर्फ 45 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।
विवो के शानदार विवो y300 5G मोबाइल में Qualicomm Snapdregon 4 जेन 2 शानदार प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्मित और फनटच ओएस 14 पर संचलित है।
Feature –
वीवो के नए 5G मोबाइल में काफी शानदार फीचर देखने को मिलते हैं, इस मोबाइल में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी 64 वॉटर और टच रेजिस्टेंस फीचर है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई-फाई 5 कनेक्टिविटी जीपीएस यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5G, 4G, 3G, 2G, नेटवर्क कनेक्टिविटी, स्टीरियो स्पीकर फीचर, जैसे सभी फीचर इस नए मोबाइल में मिलने वाले हैं।
Price and storage variant –
वीवो के नए आने वाले वीवो वाई300 5जी स्मार्टफोन में अगर कीमत की बात करें तो इस मोबाइल की कीमत, इसके 3 स्टोरेज वेरिएंट पर आधारित होने वाली है, इसमें आपको 2 स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसमें 8GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिलने की उम्मीद है, जिसकी कीमत ₹21,999 होने की उम्मीद है, और इसमें 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा जिसकी कीमत अनुमान ₹22,999 रुपये होने वाली है, और इसमे 12GB/256 स्टोरेज वेरिएंट मिलने की भी उम्मीद है,जिसकी कीमत ₹24,999 होने की उम्मीद है, अगर आप भी इस मोबाइल को खरीदना चाह रहे हैं, तो मोबाइल 21 नवंबर को लॉन्च होगा, लांच होते ही आप मोबाइल को आप फ्लिपकार्ट अमेज़न ई-कॉमर्स स्टोर से खरीद सकते हैं।
Note – दी गई मोबाइल के बारे में सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट से गहन रिसर्च करके आपको प्रदान की गई है, अगर मोबाइल के बारे में जानकारी पसंद आई तो यह आर्टिकल अपने दोस्तों, शेयर करें.
ऐसा ही नया upcoming 5जी मोबाइल की कम कीमत के बारे में जानकारी के लिए हम फॉलो करें।
ये भी पढ़े-