WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Guerrilla 450: भारत में लॉन्च 452cc इंजन, 6 गियर के साथ 40KM माइलेज फिचर है बवाल यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

Realduniya
8 Min Read

Royal Enfield Guerrilla 450: आ गई भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की चमचमाती नई मॉडल बाइक अगर आप भी रॉयल एनफील्ड बाइक बहुत पसंद करते हैं। तो रॉयल एनफील्ड कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च की है अपना नया मॉडल रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक जिसकी बुकिंग बुधवार 17 जून से शुरू हो गई है बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक 1 अगस्त से भारत के अलग-अलग शहर में उपलब्ध होगी अगर आप भी रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और कोई नया मॉडल की तलाश कर रहे हैं, तो ये बाइक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होने वाली है।

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के नए मॉडल की बाइक पर भी जरा नजर मार लीजिए नए मॉडल रॉयल एनफील्ड बाइक में आपको काफी दमदार फीचर देखने को मिलेगा साथ ही इसमें एक दिलचस्प स्क्रिप्ट रेट्रो डिजाइन देखने को मिलेगा जो आपको लट्टू करने वाला है,अब और कुछ बाइक के बारे में ना बोलते हुए चलिए हम आपको रॉयल एनफील्ड के इस नए मॉडल गोरिल्ला 450 बाइक   के सभी फीचर्स और बाइक में क्या-क्या मिलने वाला है, इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Engine capacity-

रॉयल एनफील्ड की इस नई लॉन्च स्टाइलिश बाइक में आपको दमदार इंजन क्षमता देखने को मिलती है। इसमें आपको 452CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन दिया गया है, जिसमें आपको 8000 RPM के साथ 39.47BHP का मैक्सिमम पावर मिलता है और 5500 RPM के साथ इसमे 40Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होता है साथ ही रॉयल एनफील्ड बाइक में आपको 6 स्पीड मैनुअल गियर ऑप्शन और बाइक का वजन 185 किलोग्राम और बाइक की सीट की ऊंचाई 780 मिमी हो गई है।

        ___Royal enfield guerrilla 450  इंजन क्षमता 
Royal enfield guerrilla 450 Specification:
  Engine Capacity     452cc liquid-cooled single Cylinder
  Mileage      30km-35km/L
  Power     39.47BHP @8000rpm
  Torque     40Nm @5500rpm
  Gear     6 speed Manual
  Fuel Type      Petrol
  Colour Option      Brave Blue, Yellow Ribbon, Gold Dip, Playa Black

Royal Enfield Guerrilla 450: Strong mileage color variant Design –

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी नई लॉन्च रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक में माइलेज के बारे में अभी बताया नहीं है, लेकिन  बाइक में आपको अनुमानित माइलेज 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। बाइक मे आपको 11 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता मिल जाती है।

            ____Royal enfield guerrilla 450 माइलेज

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक में आए कलर ऑप्शन की बात करें इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे ब्रेव ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ बाइक में एक बेहतर रेट्रो शानदार डिजाइन देखने को मिलता है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Features given in the bike –

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नई मॉडल बाइक में आपको काफी जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं इसमें आपको 2 ट्यूबलेस टायर पहिया मिश्र धातु फ्रंट डिस्क ब्रेक 2 साइड मिरर पार्किंग स्टैंड, मुख्य स्टैंड, सुरक्षा के लिए बाइक में डिजिटल सेमी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, औसत गति सूचक, कॉल या एसएमएस अलर्ट सिस्टम,  डिजिटल टैकोमीटर, स्टैंड अलार्म डिजिटल ट्रिपमीटर,गियर सूचक, कम ईंधन सूचक कम तेल सूचक, कम बैटरी सूचक टाइमिंग के लिए घड़ी, सर्वेश अनुस्मारक सूचक,बाइक में 12 वोल्ट की लिथियम अयान बैटरी, बाइक में दिए गए बाहरी फीचर की बात करें-

    ____Royal enfield guerrilla 450

इसमें आपको मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन सिस्टम, एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक टैलेंट एलईडी टर्न सिग्नल, एलईडी टॉर्च जीपीएस नेविगेशन विकल्प,यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट साथ ही आपकी बाइक में राइड मॉड स्विच का विकल्प है, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर्स इस बाइक  में दिए गए हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Launch Date-

रॉयल एनफील्ड के इस नए मॉडल बाइक की लॉन्च डेट, बात करें तो ये बाइक 17 जुलाई 2024 को लॉन्च होगी लेकिन भारतीय बाजार में बाइक 1 अगस्त 2024 को सेल में देखने को मिलेगी।अगर बाइक आप खरीदना चाहते हैं तो आप बाइक की प्री बुकिंग कर सकते हैं। बाइक की और जानकारी के लिए आप रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक करें।

____Royal enfield guerrilla 450  लॉन्च डेट
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Price –

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नई मॉडल बाइक की कीमत की बात करें तो येह रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 नई लॉन्च बाइक आपके 3 प्राइस वेरिएंट में देखने को मिलेगी बाइक के तीन मॉडल कीमत वेरिएंट इस प्रकार है, गुरिल्ला 450 एनालॉग बाइक जिसकी ऑन रोड कीमत ₹2.39लाख रुपये है, जो बाइक का सस्ता मॉडल है, गोरिल्ला 450 दास वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹2.49 लाख रुपये है, और बाइक का प्रीमियम मॉडल गोरिल्ला 450 फ्लैश की कीमत ₹2.54 लाख देखने को मिलेगी यह बाइक का सबसे प्रीमियम मॉडल होने वाला है।

EMI Option –

अगर आप रॉयल एनफील्ड बाइक बहुत पसंद करते हैं। तो रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 बाइक में आपको ईएमआई का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जिसकी बाइक को आप 40, हजार से 50 हजार रुपये जमा करके घर ला सकते हैं। बाइक में आपको 3 साल का EMI का ऑप्शन मिल जाता है, जिसे आप कम से कम 14 हजार रुपये में डाउन पेमेंट जमा करके ₹9,623 रुपये प्रतिमाह किस्त बनवाकर 3 साल 36 महीने तक मासिक किस्त का भुगतान करके आप बाइक को अपना बना सकते हैं, और रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का आनंद ले सकते हैं।

Conclusion- इस लेख में मे, हमने आपको रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की नई लॉन्चिंग बाइक के बारे में बताया है, हमने आपको बाइक के सभी फीचर्स की जानकारी दी है और EMI ऑप्शन से लेकर खरीदारी तक की पूरी जानकारी अपने इस आर्टिकल में प्रदान की है। बाइक के बारे में दी गई जानकारी पूरी तरह से सुनीश्चित है,लेकिन समय-समय पर इसके दाम और ईएमआई विकल्प में बदलाव होते रहते हैं।

Note -इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बाइक के बारे में दी गई जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और इंटरनेट पर रिसर्च और गहन अध्ययन करके आपको प्रदान किया गया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों को शेयर करें।

यह भी पढ़ें:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *