Pulsar 125 new model 2024,125cc इंजन 55 किलोमीटर माइलेज दमदार फीचर्स कीमत में हुई कटौति यहां देखें पूरी डिटेल्स बताएंगे सब कुछ

Realduniya
7 Min Read

Bajaj Pulsar 125: आप भी बाइक के बहुत शौकीन हो तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। बजाज पल्सर 125 की दमदार फीचर्स वाली नई मॉडल बाइक 2024 में लॉन्च हुई जबरदस्त रेसिंग बाइक 2024 में बजाज पल्सर बाइक का नया मॉडल लोगों के बीच काफी तहलका मचा रही है। अपने आकर्षण डिज़ाइन से नौजवानों को लट्टू कर रही है। अगर आप भी कोई स्टाइलिश बाइक खरीदने का सोच रहे हैं। तो बजाज पल्सर कि 125 न्यू मॉडल बाइक काफी अच्छा ऑप्शन होने वाली है इस बाइक में  कंपनी द्वारा नए फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं। साथ ही बाइक की कीमत में भी कटौतियां देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं, इस  बाइक के फुल जानकारी विस्तार से-

बजाज पल्सर नई मॉडल 2024 बाइक बजाज ऑटो कंपनी द्वारा तैयार की गई है। इस बाइक में काफी नए फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं, साथ ही इसकी कीमत बहुत कम देखने को मिल रही है। आज हम आर्टिकल में बजाज पल्सर 125 के फीचर लेकर डिस्काउंट ऑफर कीमत सब कुछ बताएंगे चलिए जानते हैं।

Bajaj Pulsar 125  Engine Capacity and Mileage –

बजाज पल्सर की नई मॉडल बाइक में काफी दमदार इंजन की ताकत देखने को मिल जाती है। बजाज ऑटो कंपनी द्वारा इस बाइक में 124.4cc की इंजन क्षमता देखने को मिल जाती है साथ ही अधिक पावर के लिए बाइक में 11.64 बीएचपी ब्रेक हॉर्स पावर  8500rpm दिया गया है और बाइक में आपको 10.8Nm का अधिक टॉर्क भी दिया गया है। जो 6500 RPM के साथ मिलेगा इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पेट्रोल की टंकी क्षमता 11.5 लीटर की टंकी दी गई है बाइक की स्पीड की बात करें तो यह बाइक कॉम्पनी के मुताबिक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। 

        ___Bajaj Pulsar 125 2024 Model

 बाइक में माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 50- 55km किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है, जो पेट्रोल की कम खपत करके आपको लॉन्ग ड्राइव करा सकती है। 

Bajaj Pulsar 125 2024 Specification:

  Engine Capacity   124,4cc 4-stroke  2-Valve Twin Spark BSVI DTS-i Engine
  Pulsar Mileage    46km – 55kmPL
  Max Power    11.64BHP
  Torque    10.8Nm
  Gear   5-Speed manual
  Top – Speed   110km/hour

 

Bajaj Pulsar 125  Design & Color Type –

बजाज पल्सर की बाइक में आपको जबरदस्त स्पोर्टी प्रकृति की डिजाइन देखने को मिलती है। जो गाड़ी को एक दमदार लुक प्रदान करती हैसाथ ही  बाइक पल्सर 150 नियॉन डिजाइन में दिखती है। 

bajaj Pulsar 125 2024
           ______Bajaj Pulsar 125 2024 

बाइक में आए कलर वेरिएंट की बात करें तो  पल्सर 125 बाइक में आपको 8 रंग देखने को मिल जाते हैं। नियॉन सिल्वर ,ब्लैक सोलर रेड,पीटर ग्रे, ब्लू कार्बन फाइबर, रेड कार्बन फाइबर, ब्लू कार्बन फाइबर, और लाल कार्बन फाइबर इसका सबसे लोकप्रिय रंग संस्करण है, आपको लाल कार्बन फाइबर नौजवानों की पसंद देखने को मिल जाता है। 

All the features given in the bike-

बजाज पल्सर 125 स्पोर्टी बाइक में आपको काफी धाकड़ फीचर देखने को मिल जाते हैं। इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर  डिजिटल ट्रिपमीटर  ईंधन गेज , डिजिटल ईंधन गेज  7 खतरा चेतावनी संकेतक  बाइक में आपको ब्रेक टेल लाइट एलईडी लाइट  हैलोजन बल्ब  इसमें आपको 12V वोल्टेज की बैटरी भी मिल जाती है

           ___Bajaj Pulsar 125 Model 2024

बाइक के बाहरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 साइड मिरर पार्किंग स्टैंड, मैन स्टैंड, 2 ट्यूबलेस टायर, एलईडी लाइट फ्रंट, और बैक इंडिकेटर, मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट इसमें आपको डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम जैसे और भी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

Bajaj Pulsar 125 Price and Discount Offers-

बजाज पल्सर 125 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत काफी सस्ती देखने को मिल रही है। बाइक की कीमत एक्स शोरूम कीमत ₹85,984 रुपये देखने को मिलेगी जो की बाइक की ऑन रोड कीमत होने वाली है। बजाज पल्सर 125 बाइक में आपको 3-4 प्राइस वैरिएंट भी देखने को मिलते हैं जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक होती है।बाइक की और जानकारी इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आप चेक कर सकते हैं।

दोस्तों का डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो आपको बजाज पल्सर बाइक आपके नजदीक की  बाइक की दुकान में ऑफर के मुताबित डिस्काउंट मिल सकता है, और आप कम से कम कीमत में बजाज पल्सर की बाइक खरीद सकते हैं। साथ ही आपने 3 साल की EMI 2,950 प्रतिमाह भुगतान करके इस बाइक को ₹20,000 से ₹25000 रुपये जमा करके भी ले सकते हैं इस बाइक में आपको EMI प्लान का लाभ मिल जाता है।

Conclusion- इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि बजाज पल्सर 125 नई 2024 मॉडल बाइक के सभी फीचर डिस्काउंट ऑफर और EMI ईएमआई विकल्प से लेकर बाइक को खरीदने तक की पूरी जानकारी तक हमने आपको आर्टिकल में प्रदान किया है। आर्टिकल में दी गई जानकारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित नहीं है। और साथ ही जानिए एल पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

NOTE- इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी प्रदान की है, वह अलग-अलग वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट में रिसर्च करके आपको प्रदान की है अगर कोई समस्या होती है। तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Also Read-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *