New Launch Mobile 2024: IQOO Z9 Turbo दमदार 6000mah की बैटरी 50MP कैमरा 256Gb इंटरनल स्टोरेज धांसू फीचर कीमत सिर्फ इतनी

Realduniya
7 Min Read
Iqoo Z9 Turbo 5G

IQOO Z9 Turbo 5G: आप भी 5G मोबाइल के दीवाने हैं,तो 5G स्मार्टफोन की दुनिया में एक से एक 5G स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है। और आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आये हैं नया लॉन्च 2024 का धाकड़ iQOO Z9 टर्बो स्मार्टफोन जो कि भारतीय बाजार में कुछ ही दिन पहले एंट्री मारा है, अगर आप भी 2024 में नए 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो iQOO z9 का यह स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा मोबाइल होने वाला है।

IQoo कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 5G वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश कर रही है। iqoo z9 के इस मोबाइल में काफी दमदार फीचर देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत भी काफी कम देखने को मिलेगी यह स्मार्टफोन 2024 मैं ही लॉन्च होने वाला है। चलिये जानते हैं मोबाइल के पूरे फीचर्स और कीमत के बारे में-

IQoo Z9 Turbo 5G Camera-

IQoo कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा क्वालिटी दी है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा 50MP मेगापिक्सल का लाइट 600 प्राइमरी रियर कैमरा और अल्ट्रावाइड एंगल लेंस कैमरा 8MP मेगापिक्सेल का देखने को मिलता है साथ ही इसमें आपको 10x डिजिटल ज़ूम और ऑटो फ्लैशलाइट भी मिलता है। साथ ही इमेज डिटेक्शन टच टू फोकस कैमरा में सिस्टम देखने को मिलता है।वही मोबाइल में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

     __ iqoo Z9 Turbo 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप 

IQOO Z9 Turbo Specification:

   Camera   Main Camera: 50MP+8MP  Front: 16MP
   Display   6.78 Inches
   Perfomence   Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
   ROM   12GB/16GB
   Storage   256GB,512GB
   Battery   6000mAh
   Charger   80W

IQoo Z9 Turbo 5G  Display and Color type –

IQoo के इस नए स्मार्टफोन में मुख्य डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1200×2800 दिया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है साथ ही 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है इसमें PPI 453  पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिल जाती है। Best Mobile

                   _____  iQoo Z9 Turbo 5G फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले

इसमें दिए गए कलर ऑप्शन की बात करें इसमें आपको 3 बेहतरीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, और मिंट दिया गया है।

IQoo Z9 टर्बो 5G Battery and Processor –

IQoo Z9 Turbo के इस नए 2024 स्मार्टफोन में शानदार 6000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है, जिसमें आपको चार्जिंग के लिए फ्लैश चार्जिंग USB टाइप C सपोर्ट 80 वाट का चार्जर देखने को मिलता है, जो मोबाइल को 30 मिनट में फुल चार्ज  करने की क्षमता रखता है।

                         ____     iQoo Z9 Turbo 5G प्रोसेसर

वही iQOO z9 टर्बो स्मार्टफोन में आये प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेनरेशन 3 ऑक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। जिसमें एड्रिनो 735 ग्राफिक्स दिया है। इसमें आपको कस्टम यूआई मूल ओएस और साथ ही एंड्रॉइड V14 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है।

IQoo Z9 Turbo 5G What are all the features –

IQoo Z9 Turbo 5G नया लॉन्च 2024 मॉडल स्मार्टफोन में धांसू फीचर देखने को मिलते हैं। इसमें ऑडियो जैक USB टाइप c, डुअल सिम कंडक्टर, 5G 4G 3G 2g कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6E जीपीएस प्रणाली यूएसबी चार्जिंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट सेंसर, फिंगरप्रिंट लॉक, फेस लॉक, स्क्रीन लॉक सिस्टम, प्रकाश सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर कंपास जाइरोस्कोप, साथ ही आपको इसमें पानी और धूल प्रतिरोध या तीन उंगली स्क्रीनशॉट जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं।

IQoo Z9 Turbo 5G Price and Storage Variants –

स्मार्टफोन में आपको 3 स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिलते हैं। 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज 12 जीबी रैम 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिलते हैं। जिसमें कीमत की बात करें तो 12GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत ₹23,999 अनुमानित और अधिक भी हो सकती हैं। iQOO स्मार्टफोन की और जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

भारतीय बाजार में iqoo z9 टर्बो स्मार्टफोन बहुत जल्दी लॉन्च होने वाला है, और बहुत जल्दी यह iQOO z9  टर्बो स्मार्टफोन अमेज़न या फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स Store में सेल पर देखने को मिलेगा। और आप इस मोबाइल को ₹23,999 रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे, इसमें आपको आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा ₹1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल सकता है, जिसेसे आप मोबाइल को फ्लिपकार्ट से और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Conclusion- इस आर्टिकल में हमने आपको iQOO z9 टर्बो स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी मोबाइल की कीमत, कलर, वेरिएंट, स्टोरेज, कैमरा, क्वालिटी, डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी हमारे द्वारा प्रदान की गई है, आगर कोई सवाल है तो टिप्पणी करे।

Note- आर्टिकल में दी गई हमारे द्वारा जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और इंटरनेट पर गहन Research करके आपको प्रदान की गई है। जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें।

Also Read-

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *